Annu kadyan biography of donald
हरियाणा: आप की महिला प्रदेशाध्यक्ष अन्नू कादयान ने हरियाणवी गानों पर डांस कर मनाया तीज महोत्सव
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Haryana Politics: अन्नू कादयान ने कहा कि राजनीति के साथ हरियाणवी संस्कृति को बचाने का लिया संकल्प लिया है. इसी कड़ी में हरियाणवी संस्कृति को बचाने व आने वाले पीढियों को जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों ...और पढ़ें
चरखी दादर. राजनीति के साथ-साथ हरियाणवी संस्कृति को बचाने का संकल्प लेते हुए आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष अन्नू कादयान ने चरखी दादरी में हरियाणवी गानों पर जमकर डांस किया.
उनके डांस को देख महिलाएं भी खूब थिरकी और जमकर मजा लिया. ये नजारा चरखी दादरी के गांव बिरही कलां में तीज महोत्सव कार्यक्रम में देखने को मिला. इस कार्यक्रम में हरियाणवी संस्कृति को बचाने के लिए महिलाओं को भी संकल्प दिलाते हुए आने वाली पीढ़ियों को जागरूक करने का फैसला लिया.
दरअसल आप पार्टी की महिला प्रदेशाध्यक्ष अन्नू कादयान बृस्पतिवार को चरखी दादरी के गांव बिरही कलां में आयोजित तीज महोत्सव कार्यक्रम में पहुंची थी और उन्होंने जोन प्रभारी बिन्दु चौहान के साथ देशी-देहाती का परिचय देते हुए महिलाओं के साथ जमकर डांस किया.
कार्यक्रम में हरियाणवी वेशभूषा में महिलाओं के साथ पींग पर झूलते हुए पुराने रीति-रिवाजों अनुसार तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया. अन्नू ने कार्यक्रम में कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी से पीछे नहीं है. महिलाओं ने कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी जिंदाबाद की मेहंदी भी लगाई.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को पार्टी से जोड़ने व उनको राजनीति का प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के लिए आम आदमी पार्टी की महिला पंचायत का आयोजन भी पूरे प्रदेश में किया जाएगा.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए अन्नू कादयान ने कहा कि राजनीति के साथ हरियाणवी संस्कृति को बचाने का लिया संकल्प लिया है. इसी कड़ी में हरियाणवी संस्कृति को बचाने व आने वाले पीढियों को जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की शुरूआत की है.
अन्नू ने नैना चौटाला की हरी चुनरी चौपाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने हरी चुनरी चौपाल के नाम पर महिलाओं को ठगा है.
नैना ने चौपाल के माध्यम से महिलाओं से किए वायदे भी पूरे नहीं किए. उन्होंने कहा कि आप पार्टी महिला पंचायत कर उनके उत्थान के लिए कार्य करेगी. हरियाणा की गठबंधन सरकार को घेरते हुए कहा कि दो पार्टियों की सरकार है तो विकास कार्य डबल होने चाहिए थे मगर आउटपुट जीरो है.
वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी धरातल पर कार्य नहीं किया, सिर्फ आकाओं के बचाव में धरने-प्रदर्शन करने तक सीमित है.
जजपा की जड़े खोखली हो चुकी हैं, उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए आत्मसमर्पण किया है जो आत्महत्या के समान है.
July 29, 2022, 14:20 IST
AAP महिला प्रदेशाध्यक्ष अन्नू कादयान ने हरियाणवी गानों पर डांस कर मनाया तीज..
और पढ़ें